Wednesday, 19 December 2012

यह मेरी पहली पोस्ट है

आजकल मैं ओशो  को पढ़ रहा हूँ ,उनकी  तर्क क्षमता और भाषा ने  विशेष प्रभावित किया है। मुझे ऐसा लगता है कि आशो को पढ़ते वक्त आप उनसे  असहमत नहीं  हो सकते। यही सोच रहा हूँ और समझने की कोशिश  कर रहा   हूँ ।
ब्लॉग  पर यह मेरी पहली  पोस्ट है । मन करता है कि आजकल  मन मे जो कुछ चल रहा है उसे सबसे शेयर करूँ। मुझे ठीक से ब्लॉग ऑपरेट करना नहीं आता है, इसलिए गलतियाँ हो सकती है। आशा है अगली बार कुछ और बेहतर लेकर आऊँगा।